December 11, 2024
शिवनाथ नदी में गिरी कार 4 दिनों बाद निकाली गई, 1 व्यक्ति का शव गाड़ी में मिला.
छत्तीसगढ़ Breaking News Trending राज्य

शिवनाथ नदी में गिरी कार 4 दिनों बाद निकाली गई, 1 व्यक्ति का शव गाड़ी में मिला.


दुर्ग।Durg News: रविवार की रात को शिवनाथ नदी में कार डूबने की घटना के बाद उसकी तलाश लगातार जारी थी। बुधवार को यहां पर एक दर्जन मजदूर मछुआरों ने पहले शिवनाथ नदी की पूजा-अर्चना की उसके बाद वह जाल लेकर नदी में उतरे। जहां पर 10 मिनट के भीतर कार तक पहुंच गए। जानकारी के अनुसार कार में एक शव भी बरामद किया गया है। शव रायपुर के 36 वर्षीय निशांत भंसाली का बताया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि परिवार से लड़ाई के बाद रायपुर से दुर्ग की तरफ आया था। जांच के बाद पता चलेगा कि हादसा था या आत्‍महत्‍या। इधर, प्रशासन ने क्रेन की मदद से कार को नदी के बाहर निकाला गया। इधर, पचपेड़ी नाका रायपुर निवासी निशांत भंसाल के घर वाले भी शिवनाथ नदी दुर्ग पहुंच गए हैं। उन्होंने प्रशासन को बताया कि घटना के समय से ही नितेश लापता है।

राजनांदगांव से दुर्ग की ओर आ रही एक कार पुलगांव के पुराने पुल से शिवनाथ नदी में गिर गई। कार कौन सी है और उसमें कितने लोग सवार थे इसकी अधिकृत जानकारी पुलिस को भी नहीं मिल पाई है। सूचना के बाद सोमवार से नदी में एसडीआरएफ की टीम पानी में डूबी कार को खोज कर रही है।

घटना रविवार रात 11.30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शी गोताखोर श्याम ढीमर ने बताया कि वह रात करीब 11.30 बजे नदी में हाथ मुहं धो रहा था। इस दौरान धमाके की आवाज सुनाई दी। श्याम को लगा कि ऊपर ओवरब्रिज में कोई गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई होगी। लेकिन कुछ ही देर बाद उसकी नजर नदी पर पड़ी।

श्‍याम के मुताबिक एक कार पुराने पुल से नीचे गिरकर नदी में करीब सौ मीटर आगे तक बह गई है और उसकी टेल लाइट जलती हुई नजर आ रही थी। इसके बाद कुछ भी नजर नही आ रहा था। श्याम ढीमर ने डायल 112 को फोन कर घटना की सूचना दी। श्याम ने बताया कि पहले 11.44 बजे और उसके बाद 11.49 बजे उसने डायल 112 को फोन किया। कुछ ही देर बार पुलगांव थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।