December 11, 2024
बुर्कापाल नक्सली हमले 2017 के 7 गांवों के 120 लोगों को 5 साल के लंबे इंतजार के बाद मिली रिहाई.
छत्तीसगढ़ Breaking News Trending राज्य

बुर्कापाल नक्सली हमले 2017 के 7 गांवों के 120 लोगों को 5 साल के लंबे इंतजार के बाद मिली रिहाई.

दंतेवाड़ा। NIA की विशेष अदालत ने बुर्कापाल हमले के 121 आरोपियों को बताया निर्दोष

NIA की विशेष कोर्ट ने बुर्कापाल हमले के 121 आरोपियों को निर्दोष बताया है. ये सभी आरोपी आदिवासी समाज से आते हैं. कोर्ट के इस फैसले के बाद सभी 120 लोगों को जगदलपुर स्थित केंद्रीय जेल से रिहा कर दिया गया. बता दें कि 24 अप्रैल 2017 को सुकमा जिले के बुर्कापाल सीआरपीएफ कैम्प से 74 बटालियन के जवान दोरनापाल से जगरगुंडा के बीच निर्माण हो रही सड़क को सुरक्षा देने निकले थे.

इसी दौरान बुर्कापाल गांव से कुछ दूरी पर ही घात लगाए माओवादियों ने जवानों पर हमला कर दिया था. इस हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद बुर्कापाल और आसपास के 6 गांवों से 121 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार 121 लोगों में 7 नाबालिग थे और एक आरोपी की जेल में मौत हो गई थी.

कोर्ट के फैसले पर क्षेत्र में मानवाधिकार के लिए कार्य करने वाली भाटिया ने कहा, ‘हालांकि उन्हें न्याय मिल गया है, फिर भी उन्होंने जो अपराध नहीं किया, उसके लिए उन्हें इतने साल जेल में क्यों बिताने पड़े। इसकी भरपाई कौन करेगा।’ बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक पी. सुंदरराज ने कहा कि अदालत के आदेश के अनुपालन में जगदलपुर केंद्रीय जेल में बंद 110 और दंतेवाड़ा जिला जेल में तीन सहित 113 आरोपियों को रिहा किया जाएगा। सुंदरराज ने कहा कि शेष आठ आरोपियों को रिहा नहीं किया जाएगा क्योंकि वे कुछ अन्य विचाराधीन मामलों में न्यायिक हिरासत में हैं।

24 अप्रैल 2017 को सुकमा जिले के बुर्कापाल सीआरपीएफ कैम्प से 74 बटालियन के जवान दोरनापाल से जगरगुंडा के बीच निर्माण हो रही सड़क को सुरक्षा देने निकले थे. इसी दौरान टीम पर हमला हुआ था.

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले की एक विशेष अदालत ने वर्ष 2017 में बुरकापाल नक्सली हमले मामले में गिरफ्तार 121 आदिवासियों को आरोप मुक्त कर दिया है, इस हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हुए थे