December 11, 2024
बलौदाबाजार तेज रफ्तार ट्रक ने बस से उतर सवारियों को रौंदा, 3 की मौत 4 की हालत गंभीर.
राज्य Breaking News Trending छत्तीसगढ़

बलौदाबाजार तेज रफ्तार ट्रक ने बस से उतर सवारियों को रौंदा, 3 की मौत 4 की हालत गंभीर.


बलौदाबाजार जिले के पलारी क्षेत्र में आज एक भीषण सड़क हादस हो गया। यहां तेज रफ्तार ट्रक ने बस और उसमें से उतर रहे यात्रियों को टक्कर मार दी। यहीं बाइक सवारों को भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

घटना पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम कोदवा बस स्टैंड के पास की है। एक बस यात्रियों को लेकर कोदवा पहुंची थी इस दौरान बीच सड़क में यात्रियों को उतार रही थी। तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक का नियंत्रण बिगड़ गया और सड़क से जा रहे बाइक सवारों को रौंद दिया। इसके बाद बस से उतर रहे यात्रियों और बस को टक्कर मार दी। बस को टक्कर मारने के बाद ट्रक एक नीम के पेड़ से जा टकराई।

टक्कर इतनी जोरदार था कि पेड़ जड़ समेत उखड़ गया और कार के उपर जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे है।