December 11, 2024
दुर्ग की बैडमिंटन स्टार आकर्षि की इंडिया वापसी पर जोशीला स्वागत, कामनवेल्थ गेम्स में भारतीय दल का हिस्सा रहीं.
राज्य Breaking News Trending छत्तीसगढ़

दुर्ग की बैडमिंटन स्टार आकर्षि की इंडिया वापसी पर जोशीला स्वागत, कामनवेल्थ गेम्स में भारतीय दल का हिस्सा रहीं.


भिलाई। बर्मिंघम में कामनवेल्थ गेम्स खेलकर दुर्ग की लौटी आकर्षि का शहर ने स्वागत किया। शहर में रैली के माध्यम से स्वागत और विजयी रैली निकाली गई, जिसमें विभिन्ना खेलों के खिलाड़ी, खेल प्रशिक्ष, खेल पदाधिकारी, खेल प्रेमी, जनप्रतिनिधि, खेल प्रेमी और शहरवासी सम्मिलित हुए। चौक-चौहाहों और तिराहों के साथ ही प्रमुख स्थानों पर ‘भारत माता की जय’ और ‘जयहिंद’ के नारे लगते रहे।

दुर्ग की बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षि कश्यप कामनवेल्थ गेम्स में भारतीय दल का हिस्सा रहीं। आकर्षि ने भी पूरे दमखम से अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया और उम्दा मुकाबले में प्रतिद्वंद्वी टीमों को टक्कर दिया।

बर्मिंघम से आकर्षि बुधवार को रायपुर विमानतल पहुंचीं, जहां से वे सड़क मार्ग से अपने गृहनगर आईं और दुर्ग ने उनके स्वागत में विजय रैली निकाली। पूरे रैली के दौरान ढ़ोल-बाजे बजते रहे। लोग शहर की बेटी आकर्षि के साथ सैल्फी लेने के लिए उतारू रहे।

लोगों ने आकर्षि का फूल और मालाओं से स्वागत किया। आकर्षि की एक झलक पाने लोग उत्साहित रहे। रैली दुर्ग के ग्रीन चौक से आरंभ हुई। जहां हरेक चौक पर आकर्षि का स्वागत किया गया