May 19, 2024
लंदन से ‘चोरी’ हुई 30 करोड़ की बेंटले कार कराची से की गई ज़ब्त, लंदन से कराची के सफर की चल रही है जांच.
खबरें जरा हटके Breaking News Trending

लंदन से ‘चोरी’ हुई 30 करोड़ की बेंटले कार कराची से की गई ज़ब्त, लंदन से कराची के सफर की चल रही है जांच.


पिछले महीने की 30 तारीख़ को कस्टम अधिकारी कराची के डीएचए इलाक़े से एक विदेशी ख़ुफ़िया एजेंसी की सूचना पर एक गाड़ी की तलाश कर रहे थे.

इस संबंध में कस्टम में दर्ज एफ़आईआर के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि इस गाड़ी को कथित तौर पर लंदन से चोरी करने के बाद पाकिस्तान लाया गया था.

यह कोई साधारण गाड़ी नहीं है, बल्कि एक बेंटले मल्सीन वी एट ऑटोमैटिक कार है. कस्टम्स के मुताबिक़ इस समय इसकी क़ीमत 30 करोड़ से ज़्यादा होने का अंदाज़ा लगाया गया है.

गाड़ी की ख़ुफ़िया निगरानी तो काफी समय से चल रही थी, लेकिन जब 30 अगस्त को उस घर पर छापा मारा गया जहां यह गाड़ी खड़ी थी, उस समय इसे सुरमई रंग के कपड़े से ढंक कर रखा गया था. कपड़ा हटाने के बाद पता चला कि इस पर स्थानीय नंबर प्लेट भी लगी हुई है।