राजस्थान के जैसलमेर स्थित रामदेवरा मंदिर दर्शन के लिए जा रहा श्रद्धालुओं का एक जत्था हादसे का शिकार हो गया. यहां श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली को एक तेज़ रफ़्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी. हादसा इतना गंभीर था कि मौके पर ही 7 लोगों की मौत हो गयी साथ ही 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए. जिन्हे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल अभी उनका शिवपुर और सुमेरपुर कस्बे के अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे की है. जब श्रद्धालुओं का एक जत्था जैसलमेर स्थित रामदेवरा मंदिर में दर्शन के लिए जा रहा था. पाली जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पास ही एक तेज़ रफ़्तार ट्रेलर ने उसे पीछे से टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए सभी श्रद्धालु गुजरात के ही रहने वाले हैं.
प्रधानमंत्री ने जताया दुःख
राजस्थान के पाली में हुए भीषण सड़क दुर्घटना पर दुःख जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा कि “राजस्थान के पाली में हुआ हादसा दिल दहला देने वाला है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. “