म्यांमार के बर्मा में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई.म्यांमार के बर्मा में आज तड़के 3:52 बजे धरती हिल गई. भूकंप का केंद्र बर्मा से 162 किमी दूर था. इस भूकंप की गहराई जमीन से 140 किमी नीचे थी. भूकंप के झटके तेज थे लेकिन इससे किसी भी तरह के नुकसान की अब तक कोई खबर नहीं है.
बीते 24 सितंबर को अंडमान में भूकंप
केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार में बीते 24 घंटे में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. द्वीपीय प्रदेश प्रदेश में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई थी. दरअसल, केंद्र शासित प्रदेश अंडमान निकोबार में शनिवार की देर रात 2.30 बजे 6.1 तीव्रता तीव्रता का भूकंप आया.