May 6, 2024
क्रूनो नेशनल पार्क मध्यप्रदेश में मादा चीते की मौत, साऊथ अफ्रीका के नामीबिया से भारत 15 अगस्त को लाया गया था.
राष्ट्रीय Breaking News Trending मध्यप्रदेश

क्रूनो नेशनल पार्क मध्यप्रदेश में मादा चीते की मौत, साऊथ अफ्रीका के नामीबिया से भारत 15 अगस्त को लाया गया था.


मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां नामीबिया से लाई गई मादा चीता की मौत हो गई है. 5 साल की साशा किडनी संक्रमण से पीड़ित थी. 22 जनवरी को किडनी की बीमारी से पीड़ित होने की सूचना मिली थी. बताया जा रहा है कि भारत की धरती पर आने से पहले ही किडनी की बीमारी से जूझ रही थी और नामीबिया में उसका ऑपरेशन भी हो चुका था, लेकिन यह बात छिपाई गई थी.

कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़े में बने कंपार्टमेंट नंबर 5 में दो मादा चीता सवाना और सियाया के साथ रही रही मादा चीता साशा के गत 22-23 जनवरी को बीमार होने के लक्षण पता चले थे. इसके बाद उसे बड़े बाड़े से छोटे बाड़े में शिफ्ट किया गया. साशा खाना नहीं खा रही थी और सुस्त रह रही थी. इसके बाद कूनो नेशनल पार्क में मौजूद तीन डॉक्टर और भोपाल से पहुंची डॉक्टरों ने उसकी जांच की तो मादा चीता की किडनी में इंफेक्शन पाया गया.