December 12, 2024
झारखंड CM हेमंत सोरेन की कुर्सी पर सियासी, तलवार चुनाव आयोग ने किया आयोग्य करार.
राष्ट्रीय Breaking News Trending

झारखंड CM हेमंत सोरेन की कुर्सी पर सियासी, तलवार चुनाव आयोग ने किया आयोग्य करार.


झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बड़ा झटका लग सकता है. चुनाव आयोग ने झारखंड सीएम हेमंत सोरेन पर लाभ के पद पर होने के आरोपों पर अपनी सिफारिश राज्यपाल को भेजी है. इसमें EC ने हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की भी सिफारिश की है. उधर, झारखंड में हलचल तेज हो गई है. राज्यपाल रमेश बैस भी दिल्ली से रांची पहुंच गए हैं. हेमंत सोरेन सरकार के कुछ मंत्री और एडवोकेट जनरल भी सीएम आवास पर पहुंच गए हैं.

झारखंड की LIVE अपडेट्स यहां जानिए

– पूरे विवाद के बीच झारखंड सीएम के कार्यालय से बयान जारी किया गया है. कहा गया है कि सीएमओ को चुनाव आयोग या फिर राज्यपाल की तरफ से सोरेन को अयोग्य करार देने के संदर्भ में कोई लेटर नहीं मिला है.

इस बीच सूत्रों से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, झारखंड के गवर्नर हेमंत सोरेन पर चुनाव आयोग की रिपोर्ट का अध्ययन कर रहे हैं. वह रिपोर्ट पर लीगल एक्सपर्ट्स से राय भी ले रहे हैं. कानूनविदों से राय शुमारी के बाद गवर्नर कल हेमंत सोरेन पर अपने फैसले की जानकारी दे सकते हैं.

– फिलहाल हेमंत सोरेन के घर के बाहर भारी भीड़ जमा है. सीएम के समर्थक उनके सपोर्ट में नारेबाजी कर रहे हैं. पुलिसवाले भी सीएम के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं. इसके वीडियो को ट्वीट करते हुए हेमेंत ने लिखा, ‘संवैधानिक संस्थानों को तो खरीद लोगे, जनसमर्थन कैसे खरीद पाओगे? झारखण्ड के हमारे हजारों मेहनती पुलिसकर्मियों का यह स्नेह और यहां की जनता का समर्थन ही मेरी ताकत है.  हैं तैयार हम! जय झारखण्ड!