गुरुग्राम में तेज बारिश के बीच रविवार को बड़ा हादसा हुआ है. सेक्टर-111 में बरसाती तालाब में नहाने गए 6 बच्चों की डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलने पर पर पहुंची पुलिस टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. जिसके बाद सभी बच्चों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है. बताया जा रहा है कि सभी बच्चे पास की कालोनी शंकर विहार के रहने वाले थे. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सभी के परिजनों को सूचित कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आगे की जांच में भी जुट गई
मामले में जानकारी देते हुए डीसी नितिन यादव ने बताया कि सभी बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं. मृतकों के नाम देवा, पीयूष, अजीत, दुर्गेश, राहुल नाम बताए सभी बच्चे 8 से 11 साल तक की उम्र के हैं और शंकर विहार के रहने वाले हैं. दोपहर 3 बजे के करीब इस बरसाती तालाब में वह नहाने पहुंचे थे. एक बच्चे ने बाकी बच्चों के घर डूबने की ख़बर दी थी. जिसके बाद मृतक बच्चों के परिजन पहुंचे और पुलिस को सूचना दी थी.