December 12, 2024
देश विदेश के उच्च विश्वविद्यालयों से कानून की पढ़ाई कर भी इंसानियत को शर्मशार करती नोएडा कि महिला वकील भव्य रॉय
राष्ट्रीय Breaking News Trending

देश विदेश के उच्च विश्वविद्यालयों से कानून की पढ़ाई कर भी इंसानियत को शर्मशार करती नोएडा कि महिला वकील भव्य रॉय


नोएडा की एक पॉश सोसायटी का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला सिक्योरिटी गार्ड को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए दिखाई दे रही है। गार्ड का कॉलर पकड़कर उसे धक्का देने की कोशिश भी कर रही है। वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर महिला की आलोचना होने लगी।

पुलिस भी एक्शन में आ गई। महिला को फ्लैट से पुलिस थाने लाकर पहले पूछताछ की गई और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में लोग महिला पर सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।

पहले जान लीजिए मामला क्या है? 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये मामला 20 अगस्त का है। नोएडा के सेक्टर 128 में जेपी विश टाउन सोसायटी है। यहां रहने वाली भव्या रॉय शाम करीब पांच से छह बजे के बीच अपनी होंडा सिटी कार से सोसायटी से बाहर निकल रहीं थीं। बताया जाता है कि सोसायटी से बाहर जाने वाली गाड़ियों का गार्ड नंबर नोट करता है। जब भव्या गेट पर पहुंचीं तो गार्ड गाड़ी का नंबर नोट करने लगा। इससे गेट खोलने में कुछ सेकेंड की देरी हुई तो भव्या भड़क गईं। आरोप है कि शीशा नीचे करके वह गार्ड को गाली देने लगीं।

गार्ड ने जब इसका विरोध किया तो भव्या और भड़क गईं और कार से नीचे उतरकर गार्ड को भद्दी-भद्दी गालियां देने लगीं। किसी ने इसका वीडियो बनाकर शेयर कर दिया। ये वीडियो दो मिनट पांच सेकेंड का है। वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। देश के कई बड़े पत्रकार, अफसर, नेताओं ने इस वीडियो को शेयर कर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की।

 

सोयायटी के गार्ड से बदसलूकी के मामले में भव्या को 21 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया था. कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, जिसके बाद उन्होंने जमानत के लिए अपील की थी. नोएडा की जेपी विशटाउन सोसायटी में गार्ड से गाली गलौज करने वाली भव्या रॉय गुरुवार रात करीब 9 बजे जेल से रिहा हो गई है.