रूस: 10 बच्चे पैदा करने पर महिलाओं को 13 लाख रुपये मिलेंगे. ये ‘लखपति बेबी’ ऑफर दिया है रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने. रूसी मीडिया के मुताबिक प्रेसिडेंट पुतिन ने कोरोना महामारी और यूक्रेन युद्ध में हुई मौतों से उभरे जनसंख्या संकट से निपटने के लिए ये प्लान बनाया है. इसके तहत 10 बच्चों को जन्म देने और उन्हें जीवित रखने के लिए महिलाओं को एकमुश्त 10 लाख रूबल यानी 13 लाख रुपये दिए जाएंगे.
रकम के लिए जरूरी शर्त-
हालांकि इस रकम में एक शर्त ये है कि ये पैसे दसवें बच्चे के पहले जन्मदिन पर दिए जाएंगे और बाकी 9 बच्चों का जिंदा रहना भी जरूरी है. बता दें कि इस साल मार्च के बाद से रूस में कोरोना महामारी के कारण कई मौतें हुईं. वहीं, यूक्रेन से युद्ध के कारण 10 लाख से ज्यादा सैनिकों की भी जान जा चुकी है.