पाकिस्तान भीषण बाढ़ से बेहाल है। बाढ़ के कारण 30 लाख से अधिक बच्चों के बीमार और कुपोषण होने की आशंका है। यूनिसेफ ने कहा, ‘इन बच्चों को तुरंत सहायता की जरूरत है। पाक में यूनिसेफ के प्रतिनिधि अब्दुल्ला फादिल ने कहा कि बाढ़ के कारण डायरिया, संक्रमण और त्वचा रोग के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।’ देश में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से 3.30 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं। इसमें 1.60 करोड़ बच्चे हैं। साढ़े तीन सौ से अधिक बच्चों सहित 1,150 से अधिक की मौत और 1,600 से अधिक लोग घायल हुए हैं। 2, 87,000 से अधिक घर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं और 6,62,000 को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है। बाढ़ से फसलें नष्ट हो गई हैं। महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे यानी सड़कों, पुलों, स्कूलों, अस्पतालों और सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं को नुकसान पहुंचा है।
सिंध प्रांत में बन गई 100 किमी चौड़ी झील
भयानक बाढ़ के कारण पाकिस्तान के सिंध प्रांत में 100 किमी चौड़ी झील बन गई है। नासा के मोडिस उपग्रह सेंसर से 28 अगस्त को ली गई इन तस्वीरों में भारी बारिश और सिंधु नदी के उफान की वजह से अधिकांश हिस्सा जलमग्न नजर आता है।