April 18, 2025
उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए का मास्टर स्ट्रोक, बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ होंगे उम्मीदवार.
Breaking News Trending खबरें जरा हटके

उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए का मास्टर स्ट्रोक, बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ होंगे उम्मीदवार.

NDA vice president candidate Jagdeep governor of bangal

उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए एनडीए की ओर से पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ उम्मीदवार होंगे. बीजेपी संसदीय दल की बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनके नाम का ऐलान किया है. जेपी नड्डा ने कहा कि ‘किसान पुत्र’ जगदीप धनखड़ एनडीए की ओर से उम्मीदवार होंगे.  जगदीप धनखड़ को इस पद के लिए उम्मीदवार बनाने के पीछे भी कई पहलू हैं.

जगदीप धनखड़ राजस्थान की जाट बिरादरी आते हैं. राजस्थान में जाटों को आरक्षण दिलाने में जगदीप धनखड़ का बड़ा हाथ रहा है. अपने बयानों और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ ’36 के आंकड़ों’ के लिए मशहूर जगदीप धनखड़ राजनीति के पुराने खिलाड़ी हैं. साल 1989 जनता दल  से पहली बार सांसद चुने गए थे और चंद्रशेखर की सरकार में संसदीय कार्य मंत्री की जिम्मेदारी निभा चुके हैं. इसके बाद वह विधायक भी चुने गए.जगदीप धनखड़ का राजनीतिक करियर करीब 30 सालों का है.

18 मई 1951 को राजस्थान के झुनझुनू जिले के कैथाना गांव में जगदीप धनखड़ का जन्म हुआ था. जगदीप धनखड़ और उनके 2 भाइयों और बहन ने गांव के सरकारी स्कूल में प्रारंभिक शिक्षा पाई थी. बाद में जगदीप धनखड़ ने सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा पास की. स्कूली शिक्षा के बाद जगदीप धनखड़ ने राजस्थान के प्रतिष्ठित महाराज कॉलेज जयपुर में ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए एडमिशन लिया. यहां से उन्होंने फिजिक्स में BSE की डिग्री ली.  साल 1978  में उन्होंने जयपुर विश्वविद्यालय में एलएलबी कोर्स में एडमिशन लिया.