इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में अति से लेकर अत्याधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, भोपाल,जबलपुर संभाग के जिलों समेत डिंडोरी,अनूपपुर और सागर में भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा शहडोल,रीवा,ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं भारी बारिश के कारण मॉडरेड से लेकर हाई फ्लड की संभावना जताई गयी है।
तटीय ओड़ीसा के पास बने डिपरेशन के असर के चलते प्रदेश के कई जिलों में भारी से लेकर अति भारी बारिश का दौर शुरू हो चुका है जो कि अगले 2 से 3 दिनों तक जारी रहेगा।