December 11, 2024
इंडिगो एयरलाइन्स की शारजाह-हैदराबाद फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, कराची एयरपोर्ट मे की गई आपातकालीन लेंड़िग.
Breaking News Trending राष्ट्रीय

इंडिगो एयरलाइन्स की शारजाह-हैदराबाद फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, कराची एयरपोर्ट मे की गई आपातकालीन लेंड़िग.

indigo flight emergency landing in karachi

ऐसा पिछले 2 सप्ताह में दूसरी बार हुआ है, जब भारतीय एयरलाइन के विमान को तकनीकी गड़बड़ी के बाद पाकिस्तान के कराची में लैंड कराना पड़ा है. इससे पहले स्पाइसजेट के दिल्ली से दुबई जा रहे विमान को कराची में लैंड कराना पड़ा था, क्योंकि विमान के इंडिकेट लाइट में खराबी आ गई थी. इसके बाद एक अतिरिक्त विमान को कराची भेजा गया, जिसमें यात्रियों को सवार कर दुबई ले जाया गया.