April 19, 2025
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के चलते जीवन अस्त व्यस्त, शिवनाथ नदी उफान पर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.
राज्य Breaking News Trending छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के चलते जीवन अस्त व्यस्त, शिवनाथ नदी उफान पर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.


दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग संभाग में लगातार झमाझम बारिश से लोग बेहाल हैं। दुर्ग जिले में बारिश का 10 सालों का रिकॉर्ड टूटता नज़र आया। साथ ही दो दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से दुर्ग संभाग में शिवनाथ नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। शिवनाथ नदी के किनारे बसे बस्तियों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। शिवनाथ पर बने महमरा एनीकट से 8 फीट से भी ऊपर पानी बह रहा है।

जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री सुरेश पांडे ने बताया कि जिले में हो रही बारिश के बाद शिवनाथ नदी में केचमेंट एरिया एवं तीन बैराज से लगातार 62 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गई हैं। नदी के जल स्तर में और भी अधिक बढ़ने की संभावना बनी हुई है।