बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. अबकी बार भारत ने इन गेम्स में कुल 61 मेडल हासिल किए जिसमें 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे. इस अद्भुत प्रदर्शन के चलते भारत ने चौथा स्थान हासिल किया. खेल के आखिरी दिन भी भारत ने चार गोल्ड समेत छह मेडल हासिल किए. इन चार गोल्ड में से तीन तो बैडमिंटन में भारत ने जीते.
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के गोल्ड मेडलिस्ट:
1. मीराबाई चनू- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 49 KG)
2. जेरेमी लालरिनुंगा- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 67 KG)
3. अचिंता शेउली- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 73 KG)
4. वूमेन्स टीम- गोल्ड मेडल (लॉन बॉल्स)
5. पुरुष टीम- गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस)
6. सुधीर- गोल्ड मेडल (पैरा पावरलिफ्टिंग)
7. बजरंग पूनिया- गोल्ड मेडल (कुश्ती 65 KG)
8. साक्षी मलिक- गोल्ड मेडल (कुश्ती 62 KG)
9. दीपक पूनिया- गोल्ड मेडल (कुश्ती 86 KG)
10. रवि कुमार दहिया- गोल्ड मेडल (कुश्ती 57KG)
11. विनेश फोगाट- गोल्ड मेडल ( कुश्ती 53 KG)
12. नवीन कुमार- गोल्ड मेडल (कुश्ती 74 KG)
13. भाविना पटेल- गोल्ड मेडल (पैरा टेबल टेनिस)
14. नीतू घंघस- गोल्ड मेडल बॉक्सिंग)
15. अमित पंघल- गोल्ड मेडल (बॉक्सिंग)
16. एल्डहॉस पॉल- गोल्ड मेडल (त्रिपल जंप)
17. निकहत जरीन- गोल्ड मेडल (बॉक्सिंग)
18. अचंत और श्रीजा अकुला- गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस)
19. पीवी सिंधु- गोल्ड मेडल (बैडमिंटन)
20. लक्ष्य सेन- गोल्ड मेडल (बैडमिंटन)
21. सात्विक और चिराग- गोल्ड मेडल (बैडमिंटन)
22. अचंत शरत कमल- गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस)