युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा (Grandmaster R Praggnanandhaa) ने शनिवार को यहां पैरासिन ओपन (paracin open) ‘ए’ शतरंज टूर्नामेंट 2022 का खिताब अपने नाम किया. इस 16 साल के खिलाड़ी ने नौ दौर के मुकाबले में आठ अंक हासिल किये. वह इस दौरान अजेय रहे और आधे अंक की बढ़त के साथ जीत दर्ज की. एलेक्जेंडर प्रेडके 7.5 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे. अलीशर सुलेमेनोव और भारत के एएल मुथैया ने एक समान सात अंक हासिल किये लेकिन बेहतर टाई-ब्रेक स्कोर के आधार पर कजाकिस्तान के सुलेमेनोव ने तीसरा स्थान हासिल किया. भारत के युवा अंतरराष्ट्रीय मास्टर वी प्रणव का अभियान अंतिम दौर में प्रेडके से हार के बाद 6.5 अंकों के साथ समाप्त हुआ. ग्रैंडमास्टर अर्जुन कल्याण (6.5 अंक) सातवें स्थान पर रहे.
आगामी शतरंज ओलंपियाड में भाग लेने की तैयारी कर रहे प्रज्ञानानंदा ने भारत की महिला ग्रैंडमास्टर श्रीजा शेषाद्री, लचेजर योर्डानोव (बुल्गारिया), काजीबेक नोगेरबेक (कजाकिस्तान), हमवतन कौस्तव चटर्जी, आर्यस्तानबेक उराजेव (कजाखस्तान) पर शुरुआती छह मैचों में लगातार जीत के साथ अपना अभियान शुरू किया. प्रेडके ने सातवें दौर में उन्हें बराबरी पर रोका.
उन्होंने इसके बाद आठवें दौर में अर्जुन कल्याण को शिकस्त दी और फिर नौवें दौर में सुलेमेनोव के साथ उनका मुकाबला बराबरी पर छूटा.