December 11, 2024
मोदी 3.0 में नई जोश के साथ प्रधानमंत्री, कैबिनेट एवं राज्य मंत्रियों ने ली शपथ, पढ़िए सभी के नाम..
राष्ट्रीय Breaking News Trending

मोदी 3.0 में नई जोश के साथ प्रधानमंत्री, कैबिनेट एवं राज्य मंत्रियों ने ली शपथ, पढ़िए सभी के नाम..


नरेन्द्र मोदी सरकार ने आज तीसरी बार देश की बागडोर संभाल ली है। राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मोदी सरकार 3.0 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके मंत्रियों ने शपथ ली। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने सभी को शपथ दिलाई।  सभी के लिए यह जिज्ञासा थी कि सहयोगियों के दम पर सरकार बनाने जा रही एनडीए गठबंधन सरकार में कौन कैबिनेट मंत्री बनेगा और कौन राज्यमंत्री बनेगा।यूपी के आठ सांसदों ने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में शपथ ली है। इस तरह से यूपी से 10 सांसद मोदी कैबिनेट में शामिल हो गए हैं। राज्यमंत्री के रूप में जिन लोगों ने शपथ ली है उनमें जयंत चौधरी, जितिन प्रसाद, अनुप्रिया पटेल, बीएल वर्मा, पंकज चौधरी, कीर्तिवर्धन सिंह, कमलेश पासवान, एसपी सिंह बघेल शामिल हैं। इन आठ सांसदों में पांच चेहरे नए हैं, जबकि तीन को दोबारा से रिपीट किया गया है।