April 18, 2025
इंडियन रेलवे ने 192 ट्रेनें की रद्द, देखिए पूरी लिस्ट कही आपकी ट्रेन का नाम भी इस लिस्ट में तो नहीं.
खबरें जरा हटके Breaking News Trending

इंडियन रेलवे ने 192 ट्रेनें की रद्द, देखिए पूरी लिस्ट कही आपकी ट्रेन का नाम भी इस लिस्ट में तो नहीं.


भारतीय रेलवे से सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर है. अगर आप भी आज ट्रेन से सफर करने वाले थे, यहां चेक कर लें अपनी ट्रेन का स्टेटस. क्योंकि रेलवे ने देशभर में आज 7 सितंबर, 2022 को डिपार्चर होने वाली 192 ट्रेनों को कैंसिल (cancelled trains today) कर दिया है. रद्द हुई इन ट्रेनों (Train Cancelled Today) में बड़ी संख्या में पैसेंजर, मेल, और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं. अगर आपने आईआरसीटीसी (IRCTC) की साइट या रेलवे काउंटर से टिकट खरीदा था तो रेलवे (Indian Railways) आपको किराये वापस कर देगा।