December 12, 2024
भाजपा नेत्री सीमा पात्रा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नौकरानी को बंधक बनाकर करती थी प्रताड़ित, पति है पूर्व IAS अधिकारी.

राँची: Seema Patra Arrested-
अपनी आदिवासी नौकरानी को बंधक बनाकर बुरी तरह प्रताड़ित करने वाली आरोपी पूर्व बीजेपी नेत्री सीमा पात्रा को राँची पुलिस ने आज बुधवार को गिरफ़्तार कर लिया है। सीमा पात्रा को उनके अशोक नगर स्थित आवास से गिरफ़्तार किया गया है।

रिटायर्ड IAS अधिकारी की पत्नी सीमा पात्रा को अपनी आदिवासी नौकरानी सुनीता को बंधक बनाकर बुरी तरह से प्रताड़ित करने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हटिया DSP राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में आज (बुधवार) सुबह अरगोड़ा थाना पुलिस ने  कथित क्रूर सीमा पात्रा को गिरफ़्तार कर लिया है। (Seema Patra Arrested)

अब राँची पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है। बीजेपी नेत्री (अब निलम्बित) सीमा पात्रा पर IPC की धारा-323/, 325/, 346 व 374 के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा सीमा पात्रा पर SC/ST एक्ट के तहत भी मामला दर्ज हुआ है।